April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

उरगा के किसान हुए लामबंद, खसरा, रकबा से हुई है छेड़छाड़, भू माफियाओं पर कार्यवाही की मांग

कोरबा। उरगा पटवारी हल्का नंबर 27 के किसान मधुर सिंह, सुकराम सिंह, सहूक राम, जिवराखन व अन्य ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया है कि उरगा के कई किसानों की जमीन नेशनल हाईवे, भारत माला व रेल कॉरीडोर योजना से अधिग्रहित की गई है।

तत्कालीन पटवारी ने जमीन दलालों से मिलीभगत कर उनके जमीन के खसरा नंबर, रकबे में छेड़छाड़ की है। रोड से लगे भूमि को अंदर और अंदर की भूमि रोड पर होना बताया गया है। ट्यूबवेल लगे खेत को एक फसली बताकर गलत जानकारी दी गई है और इस तरह का प्रतिवेदन भू-जन अधिकारी कोरबा के समक्ष पेश कर भूमि का एवार्ड पारित कराया गया है। अब जब सुधार कराने किसान पटवारी के पास पहुंच रहे हैं तो रुपए की मांग की जा रही है।

करतला तहसील में भी ऐसे कई मामले हैं भू माफियाओं के द्वारा पट्टे कि भूमि शासकीय) को फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त कर रजिस्ट्री कराई गई है,राजस्व अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं होती है तब आश्चर्य होती है, जिले में सक्रिय भू माफियाओं पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए,अन्यथा जिले के किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है