April 12, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए जिसमें भाजपा पार्षदों ने बाजी मारते हुए कुल 67 वार्ड में 45 पर अपनी जीत हासिल की। तो वहीं कांग्रेस के 11 व निर्दलीय के भी 11 वार्डों में जीत हासिल हुई।

     8 मार्च दिन शनिवार को नगर पालिका निगम कोरबा में सभापति चुनाव की तिथि तय की गई जहां पर भाजपा की तरफ से हितानंद अग्रवाल ने बतौर सभापति प्रत्याशी अपना परिचय दाखिल किया। तो वहीं भाजपा के टिकट से ही जीत हासिल किए हुए पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने भी बतौर बागी प्रत्याशी यानी की निर्दलीय के तौर पर उन्होंने अपना भी पर्चा दाखिल किया। वहीं निर्दलीय के ही तौर पर इसी दौड़ में अब्दुल रहमान ने भी अपनी दावेदारी पेश की। तदोपरांत इसमें अब्दुल रहमान को कुल 16 मत, हितानंद अग्रवाल को कुल 18 मत ही प्राप्त हो सके और नूतन सिंह ठाकुर को कुल 33 मत प्राप्त हुए। जिसके आधार पर उन्हें बतौर सभापति घोषित कर दिया गया। तदोपरांत श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मीडिया से चर्चा के दौरान विजयी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर को बधाई दी। संभवत: इसी बधाई का गलत तरीके से अर्थ निकलते हुए मंत्री लखन लाल देवांगन कहीं ना कहीं इसमें सहमति थी और आप चाहते थे कि हितानंद अग्रवाल को हार का मुंह देखना पड़े। 

        बहरहाल सच्चाई चाहे जो भी हो किंतु यह तो सच है कि सभापति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हितानंद के हारने पर भाजपा के खेमे में उथल-पुथल अवश्य मचा दी है। तो वहीं इस मामले में बागी हुए नूतन सिंह ठाकुर को भाजपा ने पार्टी से 6 वर्षों हेतु निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मंत्री लखन लाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। 

   भारतीय जनता पार्टी की यदि बात की जाए तो साफ सुथरी पार्टी और विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी इस पार्टी में नि: संदेह किसी प्रकार का पक्षपात देखने को प्राप्त नहीं हुआ है। पार्टी उसके विषय में भी अवश्य मंथन कर रही होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सभापति का चुनाव विषय क्या निष्कर्ष निकल कर सामने आता है। इस गंभीर विषय को पार्टी के वरिष्ठ प्रभारी व जिम्मेदार कार्यकर्ता किस तरह से लेते हैं।