



प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला के दूरस्थ थाना लेमरू प्रभारी भीमसेन यादव के द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए होली को प्रेम से मनाने की हिदायत दी। प्रभारी ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें आपसी रंजिशों को भुलाकर आपस में स्नेह पूर्वक त्यौहार का आनंद लें। और उन्होंने ये भी कहा कि होली एक प्रेम का प्रतीक है इसमें किसी को जबरन रंग गुलाल नहीं लगाया जा सकता साथ ही दो पहिया वाहनों को चलाते समय शराब का पान न करें इससे दुर्घटना बढ़ती है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षा 10वीं, 12वीं का शुरू होने वाला है जिन्हें किसी भी प्रकार की ध्वनि प्रदूषण नहीं होना है इससे उनके भविष्यों पर बुरा असर होगा। और प्रभारी ने ये भी कहा आप ऐसे वाहन को चलाएं यह सोचकर कि आपको आपके घर भी वापस जाना है। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपके घर वाले भी सुरक्षा के दायरे में रहेंगे। आप सभी से आग्रह है कि आने वाले होली में शराब का सेवन न करें। इस बैठक में ग्राम पंचायत लेमरू की सरपंच श्रीमती रजनी तवर उप सरपंच प्रकाश कुमार मंझावर और बड़गांव पंचायत के सरपंच भूकेश्वर सिंह और उप सरपंच सबिता यादव अरसेना पंचायत के सरपंच माननीय श्रीमती पवन कुमारी उप सरपंच रामकुमार यादव ग्राम पंचायत नकिया से रमिला मंझवार और उप सरपंच संतोष कुमार मझवार के साथ पत्रकार अजय यादव भी उपस्थित रहे।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत
नगर पालिक निगम कोरबा से महिला निर्दलीय प्रत्याशी सरोज यादव को मिल रहा सम्पूर्ण महिलाओं का साथ, कर रहे विकास और मूलभूत सुविधाओं का वायदा