April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

एक्जिट पोल- पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका,आम आदमी पार्टी की बन सकती है सरकार

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज:- पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के संकेत मिले इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है.

एग्जिट पोल के मुताबिक 51 से 61 सीट आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल 20 से 26  सीटें हासिल कर सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें  सकती हैं.

टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल, AAP को 70 सीटों का अनुमान

इंडिया टुडे- एक्सिस के बाद टाइम्स नाउ-वीटो ने भी पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत का दावा किया है. टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के अनुसार, पंजाब में आप को 70 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस और अकाली दल में कड़ी टक्कर है. कांग्रेस को 22 और अकाली दल गठबंधन को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बीजेपी गठबंधन को 5 और अन्य को 1 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है.