April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

धर्मों रक्षति रक्षित: इस देववाणी को चरितार्थ कर रहे हैं प्रसिद्ध भगवताचार्य कृष्णा द्विवेदी जी

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलयुग में सनातन धर्म की रक्षा एवं हिंदू धर्म की उत्तरोत्तर बढ़ोतरी हो, इस प्रयास को सफल करने में अपनी भूमिका का निर्वहन निर्वहन हेतु प्रयास प्राचीन ऐतिहासिक स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द के पुजारी परिवार एवं श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर के मुख्य पुजारी एवं उच्च न्यायालय में अधिवक्ता पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी के द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों में श्री रामचरितमानस कथा ज्ञान यज्ञ शिवपुराण एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों में धर्म जागरण अभियान चलाकर कथा व्यासपीठ के माध्यम से अपने मुखारविंद द्धारा सभी सनातनियो को एक सूत्र में पिरोने का काम किया जा रहा है जो कि अपने आप में धर्म कि रक्षा हेतु अतुलनीय योगदान है, बाल्यकाल लगभग सात वर्ष की आयु से रामचरित्र मानस नवधा रामायण में प्रवचन करते हुए एवं अविभाजित मध्यप्रदेश समय से ही गांव गांव में प्रवचन करने का कार्य इनके द्धारा किया जाता रहा है, वर्तमान में धर्म जागरण अभियान के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोरबा जिले के सीतामणी रेल्वे स्टेशन के सामने चल रहा है जिसमे व्यासपीठ से पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी ने श्री मद भागवत कथा की महत्ता को प्रथम दिवस में उपस्थित भक्तजनों को व्यासमंच से बतलाया गया, यह आयोजन साप्ताहिक चलेगी प्रतिदिन प्रातः कालीन पुजा अर्चना हो रही है, सायंकालीन प्रवचन 4बजे से प्रारम्भ होकर हरि इक्छा तक चल रही है, जिसमें हजारों कि संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं,,,