
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा :छत्तीसगढ़ के रिसदी कोरबा निवासी विनियर दास महंत को आई आई एफ चैरी टेबल ट्रस्ट दिल्ली ने छत्तीसगढ़ राज्य का स्टेट कोआर्डिनेयर बनाया गया है,आई आई एफ चैरी टेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले दो दशक से पूरे भारत में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,आई आई एफ संस्था द्वारा विशेष रूप से महिलाओं को स्वाथ्य को दृष्टि से माहवारी प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक करता है।छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य व अन्य कई प्रोजेक्ट,संस्था के साथ कार्य करने में विशेष अनुभवी शहर के रिसदी निवासी विनियर दास महंत को आई आई एफ चैरी टेबल ट्रस्ट ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का स्टेट कोआर्डिनेटर्र बनाया है,और संस्था से कहा की विनियर दास महंत पिछले 2 दशक से समाज सेवा के कार्य से जुड़कर लोगों के हित के लिए कार्य किया है उनके विशेष कार्य और अनुभव के आधार पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए आपेशा किया है की विनियर दास महंत छत्तीसगढ़ में संस्था के समझ सेवी प्रकल्प,महिलाओं के माहवारी प्रोजेक्ट को घर घर जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेंगे व पूरे भारत वर्ष में महिलाओं को स्वरोजगार,स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने में अव्वल आई आई एफ चैरी टेबल ट्रस्ट की गरिमा को बनाए रखेंगे। विनियर दास महंत के छत्तीसगढ़ राज्य कोआर्डिनेटर्र बनने से उनके परिवार सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में उनके समर्थकों में हर्ष व्यक्त किया है।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत