
पीप्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/ छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के कोरबा में इन दिनों लोकसभा चुनाव के साथ साथ कोरबा अधिवक्ता संघ का चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। कोरबा बार संघ का चुनाव पर पूरे छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता संघ की नजर रहती है,वहीं कोरबा बार संघ के चुनाव पर पूरे जिले वासियों की नजर बनी रहती है,इस कोरबा अधिवक्ता संघ में इस बार सचिव के गरिमामय पद के लिए अधिवक्ता प्रशांत कुमार धुर्य भी बार संघ के चुनावी मैदान में ताल ठोक दिया है और कोरबा नगर सहित जिले के अन्य तहसील दूरस्थ ग्रामों में निवासरत अधिवक्ता साथियों से मिलकर अपने पक्ष में मत प्रदान करने को आग्रह कर रहे हैं।

प्रशांत कुमार धुर्य कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के सम्माननीय सदस्य के साथ साथ मृदुभाषी,तेज तर्रार, व संघ हित लिए सदैव अग्रणी रहने वाले व्यक्ति हैं। अधिवक्ता प्रशांत कुमार धुर्य ने कहा कोरबा जिले के समस्त अधिवक्ता साथी मेरे लिए आदरणीय और वरिष्ठ हैं,उनसे मेरा आग्रह है कि मुझे मत प्रदान कर सेवा करने का सौभाग्य प्रदान करें, उन्होंने आगे कहा कि कोरबा बार छत्तीसगढ़ का नंबर 1 बार संघ हो,पूरे छत्तीसगढ़ के बार संघ को एकजुट कर अधिवक्ताओ के समस्त हित के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट छत्तीसगढ़ में लागू कराएंगे एवं 2 वर्ष तक नियमित रूप से प्रतिमाह जूनियर अधिवक्ता साथियों को 2000 रुपए कोरबा बार संघ के माध्यम से प्रदान करने का कार्य करेंगे।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत