April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

“हमर छत्तीसगढ़” कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर में

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज:- ‘हमर छतीसगढ़’ की राजधानी रायपुर में कॉंग्रेस के सांसद व कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने प्रवास पर साढ़े चार घण्टे बिताए।इस दौरान राहुल गांधी पूरी तरह छत्तीसगढ़िया रंग में रचे-बसे नज़र आए। कॉंग्रेस की राज्य सरकार ने अपने चुनावी वायदों को पूरा किया है,कहते हुए राहुल गांधी ने भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया और दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज़ पर अमर जवान ज्योति का शिलान्यास किया।यह ज्योति माना में स्थापित होगी।साइंस कॉलेज पैवेलियन में आयोजित जनसम्पर्क विभाग की अकर्षक प्रदर्शनी का अवलोकन कर राहुल गांधी ने प्रदर्शनी की सराहना की।राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों व बस्तरिया कॉफी का लुत्फ लिया,बस्तर के दंतेवाड़ा की महिलाओं द्वारा बनाया नेहरू जैकेट भी पहनकर कहा-वेरी गुड,एलोविरा का साबून व चाक पर दीया भी राहुल ने बनाया,सेवाग्राम में चरखा चलाकर गाँधीजी का स्मरण कर राहुल गांधी बेहद भावुक भी हुए।इन चंद घण्टों के प्रवास के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार संग आत्मीय समय बिताना नहीं भूले और भूपेश बघेल एवं श्रीमती मुक्तेश्वरी के विवाह की 40 वीं वर्षगांठ पर परिवार के बीच केक भी काटा और भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य व भावी बहु ख्याति को आशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएँ दी।राहुल गांधी ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ भी किया।राहुल गांधी ने अपने प्रवास के दौरान साइंस कॉलेज मैदान पर बने बस्तर डोम पर माई दंतेश्वरी देवी की अर्चना की और पूज्य आंगादेव को भी नमन किया और उनसे छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली, प्रगति व समृद्धि की कामना की।राहुल गांधी ने भूपेश-सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में ठोस व परिणामजन्य काम कर रही है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि बीते तीन सालों में 91 हज़ार करोड़ रुपए जनता की जेब में पंहुचाया गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश में एक तरफ मंदी का दौर रहा लेकिन छत्तीसगढ़ में कहीं मंदी नहीं दिखी।भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि प्रदेश में 2 लाख 80 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।हमने युवाओं को रोज़गार दिया है।सरकार ने छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर 122 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया है।भूमिहीन कृषि मजदूरों की मदद के लिए मजदूर को सालाना 6 हज़ार रुपए की योजना का शुभारंभ किया है।राहुल गांधी के कहा कि इस योजना में मजदूरों को दी जाने वाली राशि बढ़नी चाहिए, जिसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने हामी भर दी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को बताया कि किस तरह प्रदेश में कमज़ोर वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि किसानों और गरीब-मजदूरों के अलावा हर वर्ग को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से अब तक 91 हज़ार करोड़ रुपए पहुंचाए गए हैं। इन सभी योजनाओं की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इन लाभकारी योजनाओं की उपयोगिता पूरे देश तक पहुँचनी चाहिए।