आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं समाज की यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है ! छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक समलैंगिक युवक ने 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद उसे मिट्टी में दफना दिया। बच्चे के गुमशुदा होने पर परिजनों ने FIR दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस सारा मामला खुला। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी समलैंगिक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कुकर्म से इनकार करने पर बच्चे की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम फरी निवासी उमेश पाटील (13) पुत्र अनोज पाटील सोमवार दोपहर को घर से लापता हो गया था। जब शाम तब नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की।
नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस उसकी तलाश शुरू करती इससे पहले कांस्टेबल रवि तिवारी को सूचना मिली कि ग्राम बीजाघाट के मुरुम खदान में खून जैसा कुछ पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस पर कांस्टेबल तिवारी मौके पर पहुंच गया।
मुरुम के नीचे से हाथ दिखाई दिया तो अफसरों को सूचना दी
सिपाही रवि तिवारी ने वहां खून के पास ही मुरुम के नीचे से किसी का हाथ देखा। इस पर उसने अफसरों को इसकी सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और मिट्टी हटवाई तो उसके नीचे से उमेश का शव बरामद हो गया। उसके पैर को उसी की पैंट से बांधा गया था। सिर पर पत्थर जैसी किसी भारी चीज से वार कर बच्चे की हत्या की गई थी। पुलिस को मौके पर कोई हथियार या खून से सना पत्थर बरामद नहीं हुआ है।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत