मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचएन खोटेल को हटाने जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोला था। जिसके बाद खोटेल अवकाश पर चले गए ।
उनके स्थान पर अन्य सीईओ प्रभार दिया गया था। अब खोटेल के समर्थन में सरपंच संघ उतर आया है। जनपद पंचायत कटघोरा सरपंच संघ अध्यक्ष होरिसिंह कंवर ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें कहा गया है कि सीईओ खोटेल का व्यवहार एवं कार्यशैली अच्छी है। आज पर्यन्त तक किसी प्रकार का दुव्र्यवहार नहीं किया गया है। अधिकारों के संबंध में अवगत कराते रहे है।
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। शासन की योजनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए पंचायती कार्यो की फाइल नहीं रोकी जाती।
फाइल में कागज अपूर्ण होने पर इससे अवगत भी कराया जाता है। उन्हें हटाने की गई शिकायत से वे संतुष्ट नहीं है।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत