April 19, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

पाली के गांधी चौक का होगा कायाकल्प,25 लाख रुपए की आएगी लागत

  प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा :- सबसे पुराने गांधी चौक का कायाकल्प करने लगभग 25 लाख रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। नगर के सबसे पुराने गांधी चौक को पाली की पहचान बनाने नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा प्रयासरत हैं।

इसी तारतम्य में इस चौक का पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण व महात्मा गांधी की नई प्रतिमा लगाने के कार्य का शिलान्यास, पूजन मुख्य अतिथि प्रशांत मिश्रा सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य गोसेवा आयोग ने किया।

इस मौके पर मिश्रा ने कहा कि नगर का गांधी चौक हमारी विरासत है और इसे संजोए रखना हमारी जवाबदारी। महात्मा गांधी ने देश की आजादी और नव निर्माण में अहिंसा के सहारे सर्वोपरि भूमिका निभाई।

यघ्ह चौक भावी पीढ़ी के लिए गांधी के योगदान के लिए हमेशा चिरस्थाई रहेगा और पाली की पहचान भी बना रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष उमेश चंदा ने की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण कश्यप, शैलेश सिंह ठाकुर दीपक सोनकर जिला महामंत्री, नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर, एल्डरमैन अनिल सिंह परिहार, सुरेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, रामकली मरावी, निर्मला पटेल, डा गुलाब सिंह बिसेन, रवि कश्यप, सुमन मसीह, आगर दास सहित रितेश शुक्ला, रिंकू जायसवाल, प्रदीप पटेल उपयंत्री रामनाथ यादव तथा नगर पंचायत के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।