April 13, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

ग्राम पंचायत सेंदरी पाली में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस,मितानिनों को किया गया सम्मानित

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज:कोरबा:-पूरे भारत वर्ष में गणतंत्र दिवस का महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया है,कोरबा जिले के दूर आदिवासी क्षे त्र ग्राम पंचायत सेंद्रि पाली में इस वर्ष अति उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाया गया,

ग्राम पंचायत के पदाधिकरियों द्वारा विशेष रूप से ग्राम पंचायत के मितानिनों,जो आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य से संबंधित सेवा कार्य करते हैं उनको सम्मानित किया गया,

ग्राम पंचायत में शान से तिरंगा ध्वज फहराया गया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच परमेश्वर बाई कंवर, उपसरपंच सहेत्तर वर्मा,सचिव,ग्राम सेविका मितानिन गण व समस्त पंच गण, समाज सेवी बुद्धेश्वर कंवर,ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित थे