प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़ l सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अखंडनगर जनपद पंचायत के जगदीशपुर पंचायत के “महमदपुर ग्राम सभा” में माँ काली के स्थान पर 11/03/2022 दिन शुक्रवार को धार्मिक सेवा समिति ने रुद्र त्रिपाठी के अगुवाई में सार्वजनिक सभा बुलाई गई जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिकों व सेवा समिति के सदस्य की उपस्थिति में भव्य सुंदरकांड का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l


धार्मिक सेवा समिति के साथ गांव के सभा में राजेश तिवारी (अध्यक्ष:-धार्मिक सेवा समिति) राकेश तिवारी (कोषाध्यक्ष:- धार्मिक सेवा समिति) विनोद पाण्डेय (भण्डारण अध्यक्ष ‘धार्मिक सेवा समिति’ व वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य) रामफेर तिवारी (सलाहकार:- धार्मिक सेवा समिति) रुद्र त्रिपाठी (प्रबन्धक व मीडिया प्रभारी :- धार्मिक सेवा समिति) सम्हारु प्रजापति, अनिरूद्ध प्रजापति, रवि पाण्डेय (दैनिक जागरण) , श्यामू पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहें।

More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत