
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -: जिले में शासकीय भूमि का अवैध रूप से अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है,प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रही है किंतु जिले में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के हैसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं,रसूखदार अपने ऊंची राजनीतिक पंहुच का धौंस देकर प्रशासन के अधिकारियों को चुप करा देते हैं।ताजा मामला जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बीहड़ आदिवासी क्षेत्र माना जाने वाला ग्राम गिरारी में पिछले कई दशक से साप्ताहिक बाजार लगता है,जहां बाजार के लिए शासकीय भूमि आवंटित किया गया है।पिछले दिनों एक मामला प्रकाश में तब आया कि लगभग 1 दर्जन ग्रामपंचायतों के सरपंचों ने जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि रोजगार सहायक भुवन सिंह यादव द्वारा 16 कालम का भवन निर्माण किया जा रहा है।सरपंचों का कथन है चूंकि पंचायत का कर्मचारी होने के कारण रोजगार सहायक भुवन सिंह यादव को समझाइश किया गया की साप्ताहिक बाजार के शासकीय भूमि का अवैध रूप से अतिक्रमण न करे।किंतु बड़े पहुंच का हवाला देते हुए रोजगार सहायक भुवन सिंह यादव ने अवैध अतिक्रमण को हटाने से साफ इंकार कर दिया।गिरारी साप्ताहिक बाजार से प्रभावित लगभग 1 दर्जन ग्रामपंचायत के सरपंचों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए रोजगार सहायक भुवन सिंह यादव के द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण को हटाने कि गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है।जिले में इन दिनों अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों की मानो बाढ़ सी आ गई है,प्रशासन भी खाना पूर्ति के लिए कई जगहों पर कार्यवाही करती है,और कार्यवाही करने का तमगा लिए फिरते हैं,किंतु एक तरफ जहां तहां देखा जाता रहा है की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले बज नही आ रहे हैं,इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की भूमि माफियाओं को प्रशासन की कार्यवाही की कोई खौफ नहीं है,प्रशासन का डीला रवैया ही है की भू माफियाओं का हौसला आसमान पर है।प्रशासन को लोगो को शिकायत पर ध्यान देते हुए अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत