
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज अयोध्या :- गौ माता को “राष्ट्र माता” घोषित कराने आज अयोध्या में पूज्य शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने अयोध्या के चारुशिला मंदिर प्रांगण में गौ ध्वज स्थापना के साथ ही गौ माता को “राष्ट्रमाता” घोषित कराने के लिए सैकड़ों संतो,धर्म रक्षकों के साथ आंदोलन की शुरुवात की है।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कहा कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने की ये यात्रा संपूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक प्रदेश में जाकर आंदोलन करते हुए 36 दिनों में पूर्ण करते हुए बांके बिहारी जी की नगरी वृंदावन में विश्राम करेगी एवं नए संकल्प के साथ आंदोलन की गति को और तेज करेंगे।शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के ध्येय वाक्य “धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो ,प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो”को पुनः संकल्पित करते हुए गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने तक रुकेंगे नहीं।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के इस आंदोलन के यात्रा में सैकड़ों की संख्या में संत,महंत,गौ माता के लिए अपने को समर्पित करने वाले सनातनी योद्धा होंगे।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत