
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के कृपा पात्र शिष्य स्वामी ओंकारानंद जी का गीता भागवत सत्संग कोरबा एवं कोरबा से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम तौलीपाली में होगी। स्वामी ओंकारानंद जी का सत्संग /भंडारा 29 मई को कोरबा एवं 30 मई को शाम 6 बजे से तौलीपाली में होना सुनिश्चित हुआ है।संत श्री आशारामजी बापू को षड्यंत पूर्वक झूठे मामले में फसाकर जेल में निरुद्ध किया गया लगभग 11 वर्ष हो चुके हैं किंतु यह आश्चर्य है कि पूरे भारत में ही नही अपितु विश्व के लगभग 170 देशों में सेवाकार्य,सत्संग,विद्यार्थी शिविर,वृहद स्तर पर भंडारा आदि आदि अनेकानेक राष्ट्र हितैषी कार्य आयोजित किया जाता रहा है।

व्यापक स्तर पर षडयंत्र के शिकार हुए जोधपुर जेल में निरुद्ध संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला के कई क्षेत्रों सत्संग ,सेवा कार्य,स्वास्थ्य शिविर,विद्यार्थी भविष्य निर्माण शिविर,भंडारा आयोजन किया जा रहा है एवं संत श्री आशारामजी बापू के प्रेरणा से 29 मई को कोरबा, 30 मई शाम 6 बजे से भंडारा व गीता भागवत सत्संग कार्यक्रम ग्राम पंचायत तौलीपाली में आयोजित है।सत्संग कार्यक्रम आयोजन करने वाले श्री योगवेदांत सेवा समिति ने सभी सत्संगियों भक्तो से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आएं व सत्संग का लाभ लें।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत