April 12, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

30 मई को तौलीपाली में स्वामी ओंकारानंद जी का गीता भागवत सत्संग एवं भंडारा

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -संत श्री आशारामजी बापू के कृपापात्र शिष्य ओंकारानंद का गीता भागवत सत्संग कोरबा जिला मुख्यालय से दूरस्थ ग्राम पंचायत तौलीपाली में 30 मई को शाम 6 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। तौलीपाली (कुदमुरा)में पिछले कई वर्षों से कई प्रकार के धार्मिक आयोजन भागवत कथा,रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता आदि आदि होते हैं,इसी तारतम्य में 27 मई से 29 मई तक छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध श्री राम कथा वाचक कमताप्रसाद जी की कथा हाेगी।30 मई को शाम 6 बजे पूज्य संत श्री आशारामजी बापू साधकों के सौजन्य से वृहद भंडारा होगी तत्पश्चात संत श्री आशारामजी के कृपापात्र शिष्य स्वामी ओंकारानंद जी की गीता भागवत सत्संग होंगे।तौलीपाली के सत्संग आयोजन समिति ने सभी सत्संगियों,भक्तो से आग्रह किया है कि श्री राम कथा, व गीता भागवत सत्संग श्रवण करने अधिक से अधिक संख्या में आएं।