
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/छत्तीसगढ़ – जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के वरिष्ठ पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि,अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने अपने जन्मदिवस पर आज यज्ञ हवन कर मां भवानी की पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया
,सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थक जन्मदिवस की बधाई देने निवास पर पहुंचते रहे।संतोष मिश्रा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर बिरहोर जनजाति व आदिवासियों के बीच जाकर उन्हे जीवनोपयोगी सामग्री दिए,एवं भंडारा कर के अपना जन्मदिवस मनाया।संतोष मिश्रा ने पिछले कई दशकों से क्षेत्र में अपने समाज सेवा से लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ी है।सांसद प्रतिनिधि व अधिवक्ता संतोष मिश्रा के द्वारा समय समय पर किए जा रहे वृहद स्तर पर सेवा कार्य से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलती है,यही कारण है कि उनके जन्मदिवस को क्षेत्र के युवा वर्ग जगह जगह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाते हैं।समाज सेवी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि हमने अपना जीवन देश व समाज की सेवा हेतु सदैव समर्पित किया है,आगे भी राष्ट्र,धर्म, व क्षेत्र के गरीब आदिवासियों के सेवा हेतु हर संभव कार्य तत्परता से करेंगे।जिससे युवा वर्ग व आने वाली पीढ़ी भी प्रेरणा लेते रहें।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत