
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – 500 वर्ष की लंबी इंतजार के पश्चात् आखिरकार आज अयोध्या जी में प्रभु श्री राम चंद्र जी अपने नव्य भव्य दिव्य मंदिर,जन्मभूमि स्थल में विराजमान हो गए हैं, 500 साल में सनातनियों ने यह पावन अवसर को देखने के लिए न जाने कितने बलिदान हो गए,न जाने कितने कष्ट सहे, राह देखते देखते एन जाने कितने पीढ़ी श्री राम जी की जन्मभूमि में मंदिर की आस लिए देह त्याग दिए,अनेकों अनेकों त्याग तपस्या और बलिदान के पश्चात श्री राम जी की आज प्राण प्रतिष्ठा हुई।यह अत्यन्त पावन अवसर के साक्षी केवल भारतवर्ष ही नहीं अपितु पूरे विश्व के समस्त जीव हैं,भगवान श्री राम जी की पावन प्राण प्रतिष्ठा को देखने अनुभव करने प्रत्येक जीव लालायित थे। मानो आज पूरे ब्रह्मांड के सारे जीव मंगल गान कर रहे हैं।भारत वर्ष के पूरे गांव गांव गली गली आज राम मय हो गए हैं,भगवान श्री राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में तो आज विभिन्न उत्सवों की धूम है।

गांव गांव गली गली मोहल्ले सज धज कर मानो अयोध्या जी ही लग रहे हैं और दीपावली मनाएं जा रहे हैं।
वहीं पूरे कोरबा नगर व कोरबा नगर के आईटीआई रामपुर वार्ड के महोत्सव को देखते बन रहा था,ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो श्री राम लला व अयोध्या जी साकार रूप में आ गए हैं।

आईटीआई रामपुर वार्ड के किशोरियां,माताओं के द्वारा दिव्य कलश यात्रा निकाली गई,भगवान श्री राम जी को रथ में सवार कर शोभायात्रा निकाली गई, कर्मा मादर के थाप,और राम जी की कीर्तन से कोरबा नगर सहित पूरे वार्ड जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो रहा था,डीजे में श्री राम जी के भजन में युवक युवतियां खूब थिरके।जगह जगह खीर पूरी खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। इस महापुन्यदायी उत्सव के साक्षी बने पूरे नगर,वार्ड वासी।आईटीआई रामपुर वार्ड के सभी रहवासियों ने इस महोत्सव के आयोजन में अपने अपने स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,जिसमे प्रमुख रूप से वार्ड के पार्षद अजय कुमार गोंड, मानसाय साहू व अन्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता हैं।
पार्षद अजय कुमार गोंड ने कहा 500 साल इंतजार करने के फलस्वरूप यह महामहोत्सव मनाया जा रहा है,हम सब बड़े ही सौभाग्य शाली हैं जो श्री राम जी के भव्य मंदिर वी प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं, व इस कार्य को पूर्ण करने वाली यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी व योगी जी की सरकार को बारंबार धन्यवाद है।साथ ही आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी वार्ड वासियों का भी बहुत बहुत आभार।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत