


प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। हिंदुस्तान एक धर्म निरपेक्ष देश होने के साथ साथ हिंदुस्तान के ध्वज की मान सम्मान के लिए देश के सीमा में रक्षा के लिए हिंदुस्तानी बल भी अपनी ध्वज के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाकर ध्वज की आन बान शान की रक्षा करते हैं। इसमें हिंदुस्तान के भीतर रहने वाले एक एक हिंदुस्तानी भी अपने तिरंगा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन कुछ जगहों पर तिरंगा के तो रंग ही लाल हो चुके हैं और उसे चंद रूपियों के लिए धड्डले से बेच रहे हैं। राष्ट्रीय गौरव सम्मान अधिनियम 2005 के अंतर्गत ध्वज को अनुचित ढंग से रखने और बेचने के लिए या ध्वज का तौहीन के लिए सख़्त और कड़ी कार्यवाही होती है। जिले में जगह जगह खुलेआम लाल रंग के झंडे बेचे जा रहे हैं। जिसे प्रशासनिक अधिकारी भी देखकर अनदेखा कर राष्ट्रीय गौरव सम्मान अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने अनेक पहलू पर बल दे रही है लेकिन प्रशासन को जानकारी होते हुए भी क्या उस पर रोक या कार्यवाही होगी ?
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत