प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला के ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच रामूला राठिया के ऊपर जो वित्तीय अनियमितता के आरोप में सरपंच को अनुविभागीय अधिकारी कोरबा के द्वारा निलंबन के आदेश दिए थे। जिसे सरपंच रामूला राठिया ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में अधिवक्ता अरविंद दुबे के माध्यम से रिट याचिका लगाई थी। जिसमें उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश पार्थ प्रतीम साहू ने संज्ञान में लेते हुए निलंबन पर स्थगन का आदेश दिए हैं। जिस आरोप को सरपंच रामूला राठिया के ऊपर लगाया गया था उसका आरोप पत्र दाखिल न हो पाने की वजह से निलंबन को स्थगन कर रामूला राठिया को राहत मिला है। किंतु जांच अभी जारी है।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत