
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा- भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा ने जी. टी.पी.कंपनी के द्वारा दीपका नगर के नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के संबंध में कोरबा जिला प्रशासन को लिखित शिकायत कर नाराजगी जताई है, कि दीपका चौक मुख्य मार्ग पर जी. टी.पी.कंपनी के द्वारा भारी वाहनों को मनमाना तरीके से चलवाया जा रहा है,विगत कई वर्षों से जी. टी. पी. कंपनी प्रबंधन द्वारा गौरव पथ पर भारी वाहनों को चलवाना,भयानक दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है,कभी भी दुर्घटना घट सकती है।जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,

भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा ने कहा आम नागरिकों की इस परेशानी को देखते हुए कई बार पत्र,शिकायत के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया है,परन्तु प्रशासन के द्वारा अब तक संज्ञान में नहीं लिया गया है,प्रशासन की आम नागरिकों,शहरवासियों के प्रति संवेदहीनता को प्रदर्शित करता है,

,भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी जिलाधीश कोरबा को 13जुलाई को लिखित शिकायत कर कहा कि 15 दिवस के भीतर नो एंट्री में भारी वाहन चलाने पर प्रतिबंधित किया जाए,नो एंट्री में भारी वाहनों पर 15 दिवस के भीतर प्रतिबंध नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में 27 जुलाई को भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी कोरबा इकाई के द्वारा वृहद चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत