
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़ l हाल ही हाल ही में कोरोना महामारी भारत के सभी स्थानों में अपना जगह बनाने में कामयाब होती नज़र आ रही है l इसी बीच ओमीक्रॉन नामक वायरस जो कि भयंकर खतरनाक शाबित हो रहे हैं l इस महामारी ने अब तक की सैकड़ों लोगों को अपना परिचय बता चुकी है जिसमें लोग अपनी जान से जाने लगे हैं l लोगों के कामों में प्रशासन द्वारा लगाए गए रोकथम ने एक बार फिर से सरकारी कार्यों को भी रुकने/रोकने पर मज़बूर कर दिया l देखना यह है कि क्या अब ओमीक्रॉन कब तक यूँ ही लोगों की जान लेता रहेगा l प्रशासन ने भी अब कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर रखा है l

जिसमें नियमों का उलंघ्घन करने पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी l

More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत