
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:-छत्तीसगढ़ के कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नगर निगम कांपलेक्स साहेब कलेक्शन में आज भीषण आग लगी,देखते देखते 10 दुकानें आग में जलकर खाक हो गए, कांप लेक्स के उपरी मंजिल पर कई दुकानें ,ऑफिस संचालित होते हैं,जिसमे बड़ी संख्या में लोग कार्य करते हैं,आग लगने से लोग फंस गए।
कई लोग बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई वहीं बैंक कर्मी सहित तीन व्यक्ति काल के गाल में समा गए। कई लोग घायल भी हुए,जिनका इलाज चल रहा है।
साहेब कलेक्शन के साथ ही अन्य कई दुकानें जलकर खाक हो गईं,आग पर टवरित काबू पाने छः अग्नि शमन वाहन भयावह आग पर काबू पाने संघर्ष करते रहे,कोरबा जिलाधीश,पुलिस कप्तान व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर ही मोर्चा संभाले रहे।
बहुत प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका,घायलों की इलाज चल रही है,तथा घायलों से मिलने प्रदेश के राजस्व मंत्री,जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मिले,और स्वास्थ्य कि जानकारी लिए।
● बिल्डिंग में फायर एग्जिट नहीं, अगर फायर एग्जिट होता तो शायद एक महिला सहित 3 लोगों की अकाल मृत्यु भी नहीं होती।इस वजह से बचाव कार्य में भी विलंब हुआ।
● CSEB द्वारा अगर तत्काल पूरे शहर की बिजली गुल कर दी जाती तो इस स्थिति में ललगातार विभिन्न हिस्सों में हो रहा शॉट सर्किट पर ब्रेक लग जाता और आग फैलने से रुक सकता था।

More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत