April 20, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

केंद्रीय मंत्री दिल्ली से हथौड़ी-पाने से कस-ठोककर ठीक कर देंगे इस प्रदूषण को…??

नाले में आज के विटामिन्स प्रवाह की स्थिति….भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में बालको के विभिन्न ज्वलंत विषयों को लेकर भाजपाईयों ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में बालको प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों की उपेक्षा प्रमुख विषय था, दूसरे क्रम में बालको में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हो रहे शोषण की बात थी और तीसरे स्थान पर जिले की विकराल प्रदूषण की समस्या को रखा गया था।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह स्वयं चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए हैं और अच्छे से जानते हैं कि बालको प्रबंधन के द्वारा अनवरत किस प्रकार से लालघाट के पास से डेंगुर नाला में विषाक्त काला पानी छोड़कर कोरबा की जीवनधारा-जीवनदायिनी हसदेव नदी को प्रदूषित किया जा रहा है।किस प्रकार की बीमारियों की बारिश जीवनदायिनी हसदेव में बालको प्रबंधन के द्वारा की जा रही है, यह देखना हो तो लालघाट बाईपास मार्ग पर नाले में जहां से बालको प्रबंधन के द्वारा काले विषैले जल को प्रवाहित किया जा रहा है वहां पर जाना चाहिए। जाएं तो साथ 4-5 ट्रकों गिट्टी-मिट्टी लेजाकर नाले के मुंहाने को बंद कर दें।दिल्ली से कुछ घंटों के लिए दौरे पर आए मंत्री जी के बस की बात नहीं है। यह लड़ाई जमीनी स्तर पर ही स्थानीय नेतृत्व को करना पड़ेगा। पिछले 6 महीने में बालको को लेकर कोई वृहद उल्लेखनीय आंदोलन स्थानीय भाजपा नेतृत्व द्वारा नहीं किया गया है जबकि बालको द्वारा हसदेव नदी के प्रदूषण का विषय कई विधानसभाओं को टच करता है।ऊर्जा नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोरबा में भाजपा नेतृत्व की यह दशा है तो आगे आसन्न विधानसभा चुनावों में क्या स्थिति होगी ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चुनावी वैतरणी पार नहीं होने वाली, इसके लिए स्वयं ही पसीना बहाना होगा। पीएम के नाम से वोट अवश्य बढ़ेंगे लेकिन अंतिम सीमा रेखा जनमानस के लिए बहाए गए पसीने की महक से पार होगी।विज्ञप्ति जारी करने और ज्ञापन सौंपने से समस्या का समाधान नहीं होता। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो समस्या जिले की सबसे बड़ी चुनौती है उस समस्या को सौंपे गए ज्ञापन में तीसरी श्रेणी में रखा गया।