प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज:भारत सरकार गृह मंत्रालय के आधीन कार्यरत सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में 2 हजार 788 आरक्षक, ट्रेड्समेंन के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये हैं। स्वीकृत पदों में से दो हजार 651 पदों पर पुरूष और 137 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी ।
अभ्यर्थी बीएसएफ की वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ में आरक्षक, ट्रेड्समेंन के मोची, दर्जी, रसोईया, नाई, बढ़ई, पेंटर, इलेकट्रिशियन, मानचित्रकार, माली, सफाई कर्मी आदि विभिन्न ट्रेड पर भर्ती की जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पे मैट्रिक्स लेबल रूपये के वेतनमान पर समयसमय पर स्वीकृत भत्तों सहित वेतन मिलेगा। इन भर्तियों में शामिल होने के लिए आवेदकों की आयु 1 अगस्त 2021 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत