कोरबा –
स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पाली अनुविभाग में भी हर्षोल्लास से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। तहसील कार्यालय में एसडीएम श्रीमती ममता यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी ली । उन्होंने देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया ।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे। यह स्वतंत्रता हमे कड़े संघर्षों और अनगिनत कुर्बानियों के बाद मिला है।
हमें सदैव इसका स्मरण रखते हुए स्वतंत्रता के मूल्यों और आदर्शों को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद से अब तक सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं। हमें अपने कार्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता व निष्ठा से करना है।
जिससे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक हम शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकें। कर्तव्यों के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण से ही हम अपनी स्वतंत्रता के मूल्यों को मायने दे सकते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती ममता रात्रे , नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत