April 20, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

पत्रकार राजेश मेहरा व सहयोगियों पर दर्ज किए गए झूठे मिथ्या अपराध वापस लेने व किए गये जानलेवा हमला के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों पर लगाम लगाने के संबंध में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता पूर्व गृहमंत्री व रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर ने देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री ,कोयला मंत्री,छत्तीसगढ़ के सी एम बघेल व कोरबा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा।

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा :- विगत 23 मार्च को कोरबा जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत मलगांव में पांच पत्रकारों को बेरहमी पूर्वक दौड़ा कर खुले आम कोयला माफियाओं एवं उनके लगभग 200/300 सहयोगियों ने पीटा था। किसी तरह से घायल पत्रकारों ने जान बचाकर चौकी हरदीबाजार पहुंचकर अपने साथ हुए घटना के संबंध में जानकारी दी थी। मगर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी माफिया व उनके सहयोगियों पर एफआईआर कर गिरफ्तार की है और ना ही उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही की है।
इस संबंध में पीड़ित राष्ट्रवादी पत्रकार राजेश मेहरा व सहयोगियों ने

प्रदेश के दिग्गज नेता पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर को अपनी व्यथा सुनाई। जहां रामपुर विधायक ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर साजिश कर किए गए जानलेवा हमला के संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए देश के प्रधानमंत्री,केंद्रीय गृहमंत्री,केंद्रीय कोयलामंत्री ,प्रदेश मुखिया सी एम भूपेश बघेल व कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को पत्र लिखा।

श्री कंवर ने देश के प्रधानमंत्री,केंद्रीय गृहमंत्री,केंद्रीय कोयला मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री,कोरबा पुलिस कप्तान को लिखे पत्र में यह उल्लेख किए हैं

कि विगत 23 मार्च को दैनिक नव ऊर्जा समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख,प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज के आनर पत्रकार राजेश मेहरा,अपने सहयोगियों के साथ मल गांव स्थित ओपन कोयला खदान जहां भारी मात्रा में माफियाओं द्वारा कोयला तस्करी किया जाता है का रिपोर्टिंग के दौरान सुनियोजित तरीके से कोयला माफिया गुलशन जायसवाल, प्रहलाद सिंह, बॉबी राठौर, महेश यादव,प्रमोद,दिलराज सिंह,अंजोर सिंह,अन्य व सहयोगियों के साथ हत्या की नियत से जानलेवा हमला किया गया था,

पुलिस को सम्पूर्ण जानकारी होने के बाद भी किसी प्रकार की सहयोग नहीं किया गया।
पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक श्री कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र के राष्ट्रीय संपत्ति का दोहन हो रहा है,केंद्र को करोड़ो रूपए की राजस्व की हानि हो रही है,जिले को अन्य कोयला खदानों में भी राष्ट्रीय सम्पत्ति की कालाबाजारी किया जा रहा है,मेरे द्वारा पूर्व में कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक कोरबा को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया था कि ठोस कार्यवाही करें किन्तु माफियाओं को पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं होने से शासन प्रशासन की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।

श्री कंवर ने केंद्र सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर मारपीट किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि माफियाओं के ऊपर शासन प्रशासन का वरदहस्त है।
खदानों में बाहर के ठेकेदारों को कम दिया जाता है एवं केंद्र की बहुमूल्य सामान कोयला डीजल की चोरी बड़े पैमाने पर पुलिस की संरक्षण में कराया जाता है।

दैनिक नव ऊर्जा समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख,प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज के ऑनर राजेश मेहरा व सहयोगी रानू भारती,पवन कुमार,अरुण कुमार राठिया,आशीष डी मेघा पर जानलेवा हमला किया गया, दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडे,पत्थर से मारपीट किया गया,महिला महिला सहयोगी रानू भारती को बंधक बनाकर मारपीट किया गया,दो एंड्रायड फोन,माइक आईडी भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया।
पत्रकार राजेश मेहरा ने पूर्व में भी कोयला माफियाओं के द्वारा किए जा रहे कोयला तस्करी रोकने के संबंध में जिला कलेक्टर को जनवरी 2022 शिकायत किया गया था किन्तु किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं करने से कोयला माफियाओं हौसला बुलंद होते गया परिणाम स्वरूप यह घटना घटित हुई,


पूर्व गृहमंत्री,व विधायक श्री कंवर ने देश प्रधान मंत्री,केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय कोयला मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि पत्रकार राजेश मेहरा व सहयोगियों पर हुए जानलेवा हमले की फौरी जांच किया जाना, दोषियों पर कार्रवाई जाना नितांत आवश्यक है,एवं पत्रकारों पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं के तहत मनगढ़ंत झूठा अपराध पंजीबद्ध किया गया शीघ्रता वापिस लेने की आवश्यकता है।

श्री कंवर ने कोरबा पुलिस कप्तान को कहा कि आपसे अपेक्षा है कि मीडिया कर्मियों पर हुए हमला के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण वापिस लेवें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोरबा जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ को नियंत्रण करने के लिए ठोस कार्यवाही कर अवगत कराना सुनिश्तित करें।