April 20, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

Ncb एवं नौसेना की संयुक्त कार्यवाही,पाकिस्तान के रास्ते से रही 2000 करोड़ की ड्रग्स जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में 800 किलोग्राम नशीले पदार्थों को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के शनिवार को इसकी जानकारी दी. जब्त की गई सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नशीले पदार्थों में 525 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हशीश और 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन की बेहतरीन गुणवत्ता शामिल हैं.

सूत्रों ने कहा कि एनसीबी की विशेष इकाई इस तरह की खुफिया सूचनाओं पर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एजेंसी नौसेना बलों के साथ इस तरह के और संयुक्त अभियान चलाएगी. वहीं सूत्रों ने बताया कि यह इस तरह का पहला अभियान है जहां एजेंसियों ने समुद्र के बीच से नशीले पदार्थों को जब्त किया है.

10 फरवरी की रात को किया गया था ऑपरेशन

दरअसल, ऑपरेशन 10 फरवरी की रात को किया गया था. सूत्रों ने कहा कि जब एनसीबी और नौसेना की टीमें आईएनएस ताबर के आरआईबी नाव का उपयोग कर दो नावों के पास पहुंचीं, तो एक नाव पाकिस्तान के EEZ में भाग गई और एक अन्य नाव को भारतीय नौसेना ने रोक लिया. दूसरी नाव से 760 किलोग्राम वजनी 36 बोरी संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई.

नशीले पदार्थों की पैकिंग पर उर्दू के शिलालेख थे

बता दें कि नशीले पदार्थों की पैकिंग पर उर्दू के शिलालेख थे. इंटरसेप्ट किए गए प्रतिबंधित पदार्थ को फिर गुजरात के पोरबंदर लाया गया, जहां एनसीबी अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच की और प्रतिबंधित पदार्थ का परीक्षण किया. ऑपरेशन की निगरानी एनसीबी के डीडीजी ऑपरेशन संजय सिंह ने की. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सबसे बड़े नियोजित और निष्पादित ऑपरेशन में से एक था और इसका पूरा श्रेय टीम को जाता है.