April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

रात को गस्त करने वालों की लापरवाही, किए गए लाइन अटैच,कार्य के प्रति समर्पित तो मिला इनाम

 प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल आज रात्रि में  कोरबा शहर में रात्रि गश्त व्यवस्था जांचने के उद्देश्य से अचानक रात्रि शहर भ्रमण पर निकले । रात्रि गश्त व्यवस्था में  तैनात 04 कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरतना पाए जाने लाइन हाजिर किया गया है । वहीं   रात्रि में गश्त व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु जिम्मेदार  02 अधिकारियों  को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है ।
  पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जहां एक ओर रात्रि गश्त में लापरवाही बरतना पाए जाने पर कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया ,  वहीं रात्रि गश्त पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए कर्मचारी को 100 रुपए  नगद इनाम से भी पुरस्कृत किया गया है । 
पुलिस अधीक्षक  ने पाया कि चौकी प्रभारी सीएसईबी एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर के द्वारा रात्रि गश्त में पॉइंट ड्यूटी पर कर्मचारियों को नहीं लगाया गया था ,  मात्र वाहन पेट्रोलिंग लगाया था  । चौकी प्रभारियों द्वारा बरते गए लापरवाही पर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है ।रात को लापरवाही पूर्वक गस्त करने वाले आरक्षक डोमन  मधुकर बालको थाना,अश्वनी कुमार मरार बालको थाना,चंद्रहास रामपुर चौकी को लाइन अटैच किया गया, वहीं कोतवाली में पदस्थ आरक्षक सुरेंद्रपाल कंवर को कार्य के प्रति तत्परता के लिए सम्मानित भी किया गया।