April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल डोर टू डोर कर रही हैं कैंपेन, जनता का मिल रहा है भरपूर आशीर्वाद

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/छत्तीसगढ़ :-कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल विगत 3 दिन से अपने वार्ड में चुनाव प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर वार्डवासियों का आशीर्वाद लेते हुए हाथी छाप में मतदान करने आग्रह कर रही हैं।वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती से पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल के विनम्र भाव के साथ जनता से मिलना,अपने लिए मतदान की अपील करना,लोगों को जबरदस्त पसंद आ रहा है,यही कारण है कि वार्ड की मातृशक्तियों का आशानुरूप समर्थन के साथ चुनाव से पूर्व ही जीत की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती की अधिकांश महिलाओं का कहना है कि ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल दिखने में जितनी सुंदर हैं उससे अच्छी उनकी व्यवहार,और उनकी विनम्रता है और सुशिक्षित महिला हैं। वार्ड के प्रेमा खांडे नाम की महिला का कहना है कि इस बार वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती की महिलाओं/माताओं कमर कस ली है कि इस बार पार्षद के रूप में बहन ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल को चुनना है और वर्षों से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती में विकास कर सुंदर व मूलभूत सुविधाओं को सुलभ बनाना है।

वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती से बहुजन समाज पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल ने कहा कि मै पार्षद नहीं जनता की सेविका बनकर वार्ड का संपूर्ण विकास करूंगी,मै जीतकर आऊंगी तो वार्ड के विकाश के नाम पर मिले राशि को गबन करने वालों के मुंह में ताला लगाकर वार्ड कि तमाम मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक वार्डवासियों को मुहैया कराउंगी। पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल ने वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती की समस्त मतदाताओं से विनम्र भाव से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक दृष्टिकोण से वार्ड के संपूर्ण विकास के लिए मुझे हाथी छाप पर मतदान कर पार्षद के रूप में मुझे अपनी सेविका चुने।