
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा/छत्तीसगढ़ :- कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती से इस बार पार्षद प्रत्याशी के रूप में अधिवक्ता रवि गढ़ेवाल की धर्मपत्नी ऐश्वर्या गढ़ेवाल ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर प्रमुख पार्टियों के पार्षद प्रत्याशियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है,ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल के पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने पर वार्डवासियों में काफी उत्साह के साथ अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है,पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या गढ़ेवाल के पति रवि गढ़ेवाल अधिवक्ता के रूप में वार्डवासियों का सदैव हर संभव मदद करते रहे हैं,सामाजिक कार्य में सदैव बढ़ चढकर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं जिसका पूरा लाभ वार्ड क्रमांक 46 बेलगरी बस्ती से पार्षद प्रत्याशी ऐश्वर्या गढ़ेवाल को मिल सकता है।वहीं ऐश्वर्या रवि गढ़ेवाल के विषय में वार्डवासियों का कहना है कि शिक्षित,समाज सेवा में अग्रणी महिला हैं।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत