April 20, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

अपनी चुनावी घोषणा पत्र मय शपथ पत्र से काफी चर्चाओं में हैं गण सुरक्षा पार्टी के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा विधानसभा क्षेत्र इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है,कांग्रेस से सरकार में मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल मैदान में हैं।
विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने अपने तरीके से जनताओ को रिझाने के प्रयास कर रहे हैं,वहीं कोरबा विधानसभा क्षेत्र से गण सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी अधिवक्ता/समाजसेवी अब्दुल नफीस खान भी चुनावी रण क्षेत्र में मजबूती से खड़े हैं।अब्दुल नफीस खान पेशे से अधिवक्ता/समाज सेवी है, कोरबा विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रण भूमि में एक ओर जहां आर्थिक रूप से संपन्न,धनाढ्य लोग हैं वहीं एक प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान आर्थिक रूप से पूर्ण कमजोर होते हुए भी पूरे जोर शोर और जोश से पार्टी के चुनाव चिन्ह टार्च छाप को लेकर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं, अब्दुल नफीस खान लगातार क्षेत्र में अपने घोषणा पत्र मय शपथ पत्र को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और कोरबा के प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने की बात करते हुए मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

उन्होंने कहा
कोरबा विधानसभा क्षेत्र के मूल समस्या को किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों ने उठाया ना ही उन्हें किसी भी प्रकार से कोई सरोकार है।पर्यावरण प्रदूषण, राख ड की समस्या से पूरे कोरबा शहर वासी पूर्ण रूप से परेशान हैं,कोरबा विधानसभा से निर्वाचित किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि ने आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया वरन् अपनी जेब भरते रहे।
अब्दुल नफीस खान ने कहा कि यदि कोरबा के मतदाताओं ने मुझे आशीर्वाद देकर अपना सेवक चुना तो अपनी घोषणा पत्र को शपथ पत्र के द्वारा लोगों तक पहुंचा रहा हूं,और यदि जीतने के पश्चात घोषणा किए गए कार्य को नहीं कराता हूं तो क्षेत्र की जनता मुझ पर एफआईआर करा सकती है।
अत्यन्त गरीबी में पले बढ़े और हाई क्वालीफाई कोरबा विधानसभा विधायक प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान जहां भी चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं काफी संख्या में उनके कार्य और विचारों से प्रभावित होकर उनसे जुड़ रहे हैं और बतौर कार्यकर्ता प्रचार प्रसार मै पूर्ण सहयोग भी कर रहे हैं।