
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा –
पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दिनांक 04/11/2023 को दो सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 04/11/2023 को सुचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोग मुड़ापार में नवधा चौक के पास रुपयों का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे है, उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुड़ापार निवासी प्रदीप ठाकुर उर्फ़ निक्कू तथा अनुराग चौहान उर्फ़ अन्नू से सट्टापट्टी व नगदी रकम 2100.00 को जप्त कर आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में मप्रआर स्मिता बेक, आरक्षक अशोक पाटले एवं गंगाराम डांडे शामिल रहे।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत