April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

मतदान कब और क्यों शुरू की गई ? मतदान की क्या आवश्यकता थी ? आईए जानते हैं।

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़

मतदान क्या है ?

मतदान निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की एक विधि है जिसके द्वारा कोई समूह विचार-विनिमय तथा बहस के बाद कोई निर्णय ले पाते हैं।

मतदान क्यों आवश्यक होता है ?

राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने के हेतु, अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं। जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है।

मतदान के प्रकार ?

गुप्त मतदान, कान में कहकर मत प्रकट करने की, प्रविधि तथा खुला मतदान।

कौन करवाता है मतदान ?

भारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में संघ एवं राज्‍य निर्वाचन प्रक्रियाओं का संचालन करने के लिए उत्तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं, देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है।

मतदान करने का अधिकार कब मिला ?

1899 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पूर्ण महिला मताधिकार अधिनियमित किया, जिससे 31 जुलाई 1900 के संवैधानिक जनमत संग्रह में मतदान करने और 1901 राज्य और संघीय चुनाव में महिलाएं भाग ले सकी। mountengu chemsford sudhar (भारत शासन अधिनियम 1919) द्वारा भारत में पहली बार महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला ।

मतदान किस अनुच्छेद में आता है ?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 एक सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को निर्वाचित सरकार के सभी स्तरों के चुनावों के आधार के रूप में परिभाषित करता है।

मताधिकार प्रणाली का अविष्कारक ?

अमेरिका में औद्योगिक क्रांति के युग में, ऐसा माना जाता है कि पहली व्यावसायिक फ्रेंचाइजी सिंगर सिलाई मशीन कंपनी के संस्थापक आइजैक मेरिट सिंगर द्वारा बनाई गई थी। पूंजी बनाने में परेशानी होने पर, सिंगर ने प्रतिनिधियों को अपनी मशीनें बेचने और मरम्मत करने की अनुमति दे दी।