
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा :-भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र से अपनी प्रत्याशी सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक चंद्रमा सिंह राजपूत को बनाया है।चंद्रमा सिंह राजपूत के कोरबा विधानसभा के रणभूमि में उतरते ही अन्य पार्टी के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच गुप्तगु शुरू हो गए हैं,
प्रदेश में कोरबा विधानसभा क्षेत्र को हाईप्रोफाइल सीट के तौर पर देखा जाता है,कोरबा विधानसभा ऐसे में और ज्यादा सुर्खीयों में है कि इस सीट से प्रदेश सरकार में मंत्री जयसिंह अग्रवाल पिछले 3 बार से विधायक हैं,चंद्रमा सिंह राजपूत कोरबा जिले के प्रत्येक थाना में बतौर निरीक्षक सेवा दिए हैं,जिससे कोरबा विधानसभा क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है,पूर्व पुलिस निरीक्षक चंद्रमा सिंह राजपूत सेवा काल में अपने कार्यशैली,निस्वार्थ सेवा,गरीब,अस हायों की सेवा से क्षेत्र के जनमानस के भीतर सेवाभावी व्यक्तित्व का छवि है।

भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी से कोरबा विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के पश्चात राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को हारने का डर अभी से सता रहा है,चंद्रमा सिंह राजपूत कोरबा विधानसभा क्षेत्र में प्रति दिन देर रात तक पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं,भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वकर्मा ने कहा भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी द्वारा कोरबा विधानसभा से पूर्व पुलिस निरीक्षक चंद्रमा सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाए जाने से क्षेत्र की जनता विकल्प के तौर पर एक दिग्गज नेता के रूप में देख रही है।
वर्तमान विधायक के द्वारा पिछले 15 वर्षों से कोरबा की जनता को ठगा जा रहा है,जानता कि मूलभूत सुविधाओं को भी पूर्ण करने में वे असमर्थ रहे हैं,वहीं विधायक अग्रवाल के द्वारा तमाम तरीके से भ्रष्टाचार कर निजी लाभ के लिए ही कार्य किया गया है।
चंद्रमा सिंह राजपूत सेवा भावी व्यक्ति हैं,पुलिस विभाग के गरिमामय पद पर दसकों तक रहने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं,कोरबा के आम जनता के बीच उनकी छवि अत्यन्त स्वच्छ है।
चंद्रमा सिंह राजपूत ने आज अपने सघन जनसंपर्क कार्यक्रम में डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनसमर्थन व आशीर्वाद लिया।व प्रार्थना किया की आपकी सेवा के लिए एक बार निर्वाचित करें।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत