April 15, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

कर्म निष्ठता और योग्यता का मोहताज़ उम्र नहीं होती, आज यह साबित हो गया, कोरबा जिला के रामपुर विधानसभा का टिकट तय

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला में अब तक चल रहे सियासी दांवपेंच में सबका दिल बेचैन हो उठा था। एक तरफ कई उम्मीदवार बीजेपी से तो दूसरी तरफ अकेले पूर्व मंत्री एवम वर्तमान रामपुर विधानसभा के विधायक ननकी राम कंवर जो अपने आप में एक अलग छवि लेकर सामने आती है। तीन चार दशकों से नजरों में बसने वाले दिग्गज और जुझारू मिलनसार व्यक्तित्व वाले राजनीति के खिलाड़ी ने अपना वर्चस्व रच ही दिया। रामपुर विधायक ननकी राम ने कई बार पत्रकारों से बातचीत में यह कहा भी था कि मुझे विश्वास है कि आज तक मैंने जनहित और पार्टी के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं अपनाया। इसलिए मुझे यह सोचना ही नहीं है कि रामपुर विधान सभा से टिकट क्या होगी। मुझे मेरे आत्मविश्वास ने अडिग रखा और पार्टी ने मुझ पर एक बार फिर पुनः विश्वास के साथ मैदान में उतारा है। जिस प्रकार से मैने पूर्व में अपने कार्यों को सत्यता और निष्ठता से किया है आगे भी करूंगा।