
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- गणेशोत्सव पूरे भारत में महानगर,शहर से लेकर छोटे छोटे गांव तक बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है, कोरबा जिले के छोटे से पंचायत नकटी खार भालू सटका में गणेश उत्सव बड़ी उल्लास से मनाते हैं,
प्रतिदिन विशेष रूप से नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कड़ी में आज वृहद रूप से डांडिया नृत्य का कार्यक्रम रखा गया था, भालू सटका व
आस पास के गांव से आए किशोरियों के डांडिया नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया।
पूरे रात बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने डांडिया नृत्य का आनंद लिया और खूब इनाम भी दिया गया।
कोरबा जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत नकटी खार भालू सटका में बहुत ही छोटा सा गांव है परन्तु वर्ष भर के सभी उत्सव बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
More Stories
जीत बनी अभिशाप, आखिरकार पद का मोह ने बना डाला बागी, मंत्री लखन ने दी बधाई और हो गया 6 वर्षों का बनवास
होली पर्व पर लेमरू थाना प्रभारी ने सभी को खुशहाल त्यौहार मनाने का दी हिदायत
विवाह करने का झांसा देकर 7 वर्ष तक दैहिक शोषण कर हवस बुझाने वाले शादीशुदा पुलिसकर्मी सुरेश मणि सोनवानी पर कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक से शिकायत