
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 की दूसरे चरण की मतदान तिथि 17 नवंबर यानी कल संपन्न होगी।
चुनाव प्रचार थमने के बाद एक ऐसा प्रतीत होता है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जोड़ तोड़, येन केन प्राकारेन चुनाव जीतने की राजनीति शैने: शै ने :करेंगे।
ऐसे में एक विधानसभा क्षेत्र रामपुर है जहां से पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर विधायक निर्वाचित होते रहे हैं,उनकी कार्यशैली और स्वच्छ छवि के कारण रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में चर्चा होती है।
छत्तीसगढ़ के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा और सरकार हो या छत्तीसगढ़ विधानसभा/सरकार हो, में दसकों से प्रतिनिधित्व करता रहा है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र ने अपने प्रतिनिधि चुनकर प्रदेश को कई दशकों के राजनीतिक अनुभवी, समाज सेवी, पीड़ित, शोषित, गरीबों के सेवा हेतु सदैव तत्पर,भ्रष्टाचार,अत्याचार,अन्याय के खिलाफ मुखर होकर आवाज बुलंद करने वाले अतुलनीय व्यक्तित्व के धनी सेवक(ननकी राम कंवर)को बतौर नेता के रूप में दिया है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ननकी राम कंवर के खिलाफ वृद्ध हो चुके हैं, कुछ नई कर सकते, कुर्सी का मोह अब तक नहीं गया है, जैसे शब्दों के सहारे विरोधी तत्व जबरदस्त माहौल बनाने के असफल प्रयास कर रहे हैं, किन्तु रामपुर विधानसभा क्षेत्र के महिलाएं,पुरुषों,और युवा मतदाताओं से चर्चा करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मतदाताओं ने पहले ही अपना मन बना लिया है,विरोधियों के तमाम हथकंडे को दरकिनार करते हुए उनकी पसंद प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को फिर इस बार अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजने का है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने कहा कि रामपुर ने मुझे ओ सब कुछ दिया जिसका मै कल्पना तक नहीं कर सकता था। रामपुर विधानसभा ने मुझे फर्श से अर्श तक पहुचां दिया, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक एक मतदाता माता – पिता,बुजुर्ग,युवा भाई – बहन का मैं जीवन पर्यन्त ऋणी हूं और सदैव रहूंगा। मैं 80 वर्ष की आयु में राजनीति मैं धनार्जन,प्रसिद्धि के लिए नहीं अपितु मेरे गरीब किसान,मजदूर,बेरोजगार युवाओं के लिए और बहुत कुछ कर गुजरने के लिए ही कर रहा हूं।
उन्होंने आगे भावुक होकर कहा –
उम्र के आखिरी पड़ाव में मैं मेरे क्षेत्र की जानता से अपील करता हूं कि मुझे कमल छाप में मतदान कर विजय श्री का आशीर्वाद दें।
वास्तविकता भी यही है की ननकी राम कंवर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता, समाज सेवी, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर लड़ने वाले हैं,
चुनाव के कुछ सप्ताह पहले ही प्रदेश के सबसे बड़े पीएससी घोटाला को उजागर किया था।
ननकी राम कंवर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं वरन् उनके समाज के प्रति उत्तर दायी समझ कर किए गए कार्यों की पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में चर्चा होती रही है।
More Stories
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शक्ति रियासत के महराज सुरेंद्र बहादुर सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
अधिवक्ता डॉ.संतोष मिश्रा लगातार तीसरी बार बने सांसद प्रतिनिधि,मिली बड़ी जिम्मेदारी
अहमदाबाद स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम को खेल स्टेडियम बनाने के लिए तोड़े जाने को लेकर श्री योग वेदांत सेवा समिति कोरबा ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गुजरात राज्यपाल,मुख्यमंत्री के नाम सौंपी ज्ञापन