May 13, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

रामपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया को मिल रहा है जबर्दस्त प्रतिसाद

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपना जोर आजमाईश कर रहे हैं। प्रत्याशियों के भाग्य की चाबी मतदाताओं के हाथ में है। ऐसे में मतदाताओं को रिझाने प्रत्याशियों ने प्रचार के साथ अपने कानून के दायरे में तरीके आजमाने के प्रयास कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा में हो या छत्तीसगढ़ स्थापना के पश्चात छत्तीसगढ़ विधानसभा में हो, प्रदेश में रामपुर विधानसभा क्षेत्र सरकार में अपना प्रतिनिधित्व करता रहा है।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया इस बार चुनावी मैदान में हैं। उनके द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर प्रचार कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। फूल सिंह राठिया को अपने नेता बनाने, क्षेत्र की जानता काफी उत्साहित नजर आ रही है।

उनके जनसंपर्क के दौरान भारी भीड़ बताती है कि इस बार मतदाताओं ने फूलसिंह राठिया को अपना प्रतिनिधि बनाने का मन बना लिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। मेरे क्षेत्र की जनता अपने पूर्व के नेताओं की उदासीनता और संवेदनहीनता को जान चुकी है। और मुझे अपना जन सेवक चुनने 17 नवंबर का इंतजार उत्साहित होकर कर रही है।